जब बताई बुखार की बात तो बस रोककर एंबुलेंस बुलाई
आखिरकार, ड्राइवर सतबीर सिंह ने मार्शल के कहने पर बस को वहीं खड़ी करते हुए अन्य यात्रियों को उतरने को कहा। इसके बाद 112 और 100 नंबर पर कॉल कर, पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया ताकि मरीज की मदद हो सके। एंबुलेंस से अस्पताल भेजने के बाद बस को सेनिटाइज करवाया गया।