दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में जान गंवाने वाले एक ऑटो चालक मोहम्मद शाहिद के भाई ने दिल्ली पुलिस के जांच अधिकारी पर रिश्वत मांगने के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। मृतक शाहिद के के भाई मोहम्मद राशिद ने कहा कि उसके भाई शाहिद ऑटो चलाकर आ रहे थे तभी हिंसा के दौरान चांद बाग इलाके में किसी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। राशिद का आरोप है कि इस घटना को तीन दिन हो गए। शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद शव सौंपने और शव की वीडियोग्राफी करने के लिए पुलिस जांच अधिकारी की तरफ से उनसे 4000 रुपये मांगे जा रहे हैं। हम तीन दिन से परेशान हैं और कोई हमारी मदद नहीं कर रहा है। हिंसा में जान गंवाने वाले शाहिद मुस्तफाबाद इलाके में में रहते थे। वह ऑटो चलाते थे। उनकी मौत सोमवार को हुई थी। इनके तीन भाई हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर भड़की साम्प्रदायिक हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर बुधवार को 20 पर पहुंच गई है। जीटीबी अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंगलवार को मरने वाले लोगों की संख्या 13 बताई गई थी। जीटीबी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक सुनील कुमार ने बताया कि मृतकों की संख्या बुधवार दोपहर को बढ़कर 20 हो गई। इससे पहले एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल से कम से कम 4 शवों को गुरु तेग बहादुर अस्पताल लाया गया है।" alt="" aria-hidden="true" />
दिल्ली हिंसा: मृतक के भाई ने जांच अधिकारी पर लगाए आरोप