सूनापन

तुम्हारे बिना ज़िन्दगी का-


ये सूनापन... ये सूनापन,


मेरा अपना है।


इसको मेरा ही


रहने दो।


घायल मन के-


रिसते घावों को,


बहते हैं तो,


बहने दो


ये सूनापन-


मेरा अपना है।


इसको मेरा ही-


रहने दो।


 


ये दर्द भी मेरा,


ये जलन भी मेरी।


उजड़े ख्वाबों की-


तड़प भी मेरी।


इस तड़पन को-


और न छेड़ो।


इसको मेरा ही,


रहने दो।


ये सूनापन,


मेरा अपना है,


इसको मेरा ही,


रहने दो।


 


रेत सा बंजर,


हो गया जीवन,


इसको ऐसे ही,


रहने दो।


बंजर जीवन की


प्यास न बुझेगी,


मुझको प्यासा ही,


रहने दो।


ये सूनापन,


मेरा अपना है।


इसको मेरा ही,


मेरा अपना है।


इसको मेरा ही,


रहने दो                   


Popular posts
एक ही सोसायटी के 35 लोग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती नोएडा की सीज फायर कंपनी से संक्रमित हुए गाजियाबाद के एक कर्मचारी और उसके परिवार के बाद सोसायटी के भी कुछ लोगों में संक्रमण की आशंका के चलते कुल 35 लोगों को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।
केजरीवाल ने बताया कि पुलिस की मदद लेकर ऐसे सब लोग जिनको घर में रहने के आदेश दिए गए हैं। उनके पिछले कुछ दिनों के फोन ट्रेस किए जाएंगे। ये जांच की जाएगी कि वो अपने घर में रह रहे थे या नहीं। कल हम लोगों ने 11,084 नंबर पुलिस को ट्रेस करने के लिए दे दिए हैं
दिल्ली में तीन और कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर आए सामने दिल्ली में तीन और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों संक्रमित डॉक्टर दिल्ली स्टेट कैंसर, सफदरजंग और दिल्ली सरकार के सरदार वल्लभ भाई पटेल अस्पताल में प्रैक्टिस करते हैं। इनमें से दो विदेश गए थे, वहीं एक का भाई विदेश से आया था। तीन में से दो महिला डॉक्टर हैं। दो मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टरों समेत अब तक दिल्ली में कुल पांच डॉक्टर कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
मजनू का टीला स्थित गुरुद्वारा से 300 लोगों को स्कूल सरकारी स्कूल में किया शिफ्ट दिल्ली के मजनू का टीला स्थित एक गुरुद्वारे में 28 तारीख से रह रहे 300 लोगों को दिल्ली पुलिस ने आज नेहरू विहार के एक स्कूल में शिफ्ट किया।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का बड़ा एलान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा है कि कोरोना के इलाज में लगे डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ या कोरोना के वार्ड में साफ सफाई करने वाले कर्मचारी क्यों न हो, इनमें से किसी की भी कोरोना के चलते मृत्यु हो जाती है तो सम्मान के तौर पर उन लोगों के परिवार को दिल्ली सरकार एक करोड़ रुपये देगी। यह घोषणा प्राइवेट और सरकारी मेडिकल स्टाफ के लिए है।