नच बलिए 9 टीवी की दुनिया का सबसे विवादित शो माना जा रहा है. सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 कंटेस्टेंट्स के डांस से ज्यादा अपने विवादों की वजह से चर्चा में बना हुआ है. शो में शुरुआत से ही ड्रामा, कंट्रोवर्सी, लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं.
नच बलिए 9 को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि शो के कोरियोग्राफर्स ने जजेस के रूड कमेंट्स के बाद शो को बायकॉट कर दिया है. लेकिन नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शो में जजेस और कोरियोग्राफर्स के बीच किसी भी बात को लेकर लड़ाई नहीं हुई है. बल्कि ये सब कंट्रोवर्शियल कहानियां शो की टीआरपी को बूस्ट करने के लिए बनाई जा रही हैं.